नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद कैदियों ने मिसाल पेश करते हुए उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 लाख रूपये का दान दिया है.
तिहाड़ के कानून अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि जेल क्रमांक-2 के कैदियों ने सबसे ज्यादा 3.5 लाख रूपये इकट्ठे किये जहां उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी बंद हैं. शेष नौ जेलों के कैदियों ने करीब 6.5 लाख रपये एकत्रित किये.
गुप्ता ने बताया कि जेल महानिदेशक विमला मेहरा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 10 लाख रूपये का चैक बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए दिया. मुख्यमंत्री ने कैदियों के इस कदम की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि सभी वर्गों के लोग इससे प्रेरणा लेंगे.
गुप्ता ने कहा कि कैदियों ने अपनी उस आय में से धन दिया है जो उन्होंने जेल में अनेक परियोजनाओं में काम करके अजिर्त की. उन्होंने बताया कि जेल कर्मचारी भी उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद प्रदान करेंगे.