चाईबासा : चाईबासा स्थित कुजू पुलिया के पास सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे टाटा कॉलेज के दो छात्रों से चार अपराधियों ने तीन मोबाइल, रुपये व पर्स आदि छीन लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने छात्रों की पिटाई भी की.
घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि तंबाकू पट्टी निवासी राहुल पोद्दार व उसका साथी पंकज कुमार सोमवार दोपहर घर से टाटा कॉलेज जाने के लिए निकले थे. यहां से पूरक परीक्षा का फार्म लेने के बाद दोनों घुमते हुए कुजू पुलिया के पास पहुंचे.
इस दौरान वहां नहा रहे चार युवकों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने उनकी पिटाई कर दी तथा तीन मोबाइल फोन, पर्स छीन लिया. चारों युवक साइकिल पर थे. राहुल के मुताबिक उसके पर्स में एटीएम कार्ड व दूसरे दस्तावेज थे. राहुल व पंकज ने लूट की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले का संदिग्ध मानकर जांच कर रही.