17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में बनेगा आइ बैंक : मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में बहुत जल्द आइ बैंक की स्थापना की जायेगी. इसकी नियमावली तैयार करने की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी को सौंपी गयी है, जो तीन-चार माह में पूरी हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल ऐसा हो, जहां से मरीजों को किसी भी जांच […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में बहुत जल्द आइ बैंक की स्थापना की जायेगी. इसकी नियमावली तैयार करने की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी को सौंपी गयी है, जो तीन-चार माह में पूरी हो जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल ऐसा हो, जहां से मरीजों को किसी भी जांच व इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. सभी मरीजों का इलाज एक ही छत के नीचे हो. वह रविवार को दिव्य दृष्टि आइ सेंटर के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने इस सेंटर की स्थापना के लिए मुख्य चिकित्सक डॉ सुभाष कुमार को धन्यवाद दिया.

डॉ सुभाष प्रसाद ने कहा कि यहां आंखों की विभिन्न तरह की गड़बड़ियों को आधुनिक तकनीक से दूर किया जायेगा. विशेष पद्धति से उपचार के कारण लोगों को नेत्र रोग के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सेंटर के नये भवन में विश्व की सबसे तेज व सुरक्षित लेसिक लेजर मशीन को लाया गया है, जिसका फायदा मरीजों को मिलेगा.

वे चश्मे से बिना किसी परेशानी के मुक्त हो जायेंगे. एम्स, नयी दिल्ली के प्रो जेएम टिटियाल ने कहा कि लेसिक लेजर मशीन वेबलाइट एक्स 500 से लोग चश्मे लगाने से मुक्त हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह मशीन पहली बार बिहार-झारखंड के किसी केंद्र पर लगी है. इसकी सुविधा देश के बहुत कम सेंटरों पर है. मौके पर डॉ रणधीर कुमार, डॉ संजीता प्रसाद, डॉ एसएन आर्या, डॉ एए हई, डॉ सुनील कुमार, सांसद शिवानंद तिवारी, मंत्री श्याम रजक, मंत्री पीके शाही मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें