पटना: सोमवार से शहर में 10 प्रदूषण जांच वाहन घूमेगा. जिन ऑटो व नगर बसों में प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना किया जायेगा. जांच कर सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.
इसके लिए परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने 10 एमवीआइ की प्रतिनियुक्ति की है. जांच में ट्रैफिक अधिकारी भी रहेंगे. डीटीओ दिनेश कुमार राय ने यह जानकारी दी.
यहां होगी जांच : कारगिल चौक, बुद्धा स्मृति के पास, विद्युत भवन के सामने पेट्रोल पंप के पास, संजय गांधी जैविक उद्यान गेट नंबर-1 के आगे, सगुना मोड़, कुरजी मोड़ के पास, धनकी मोड़, सचिवालय थाना के पास, मीठापुर बस स्टैंड, गायघाट के पास वाहनों की जांच होगी.