* महासचिव बनने पर पूर्व मंत्री का नागरिक अभिनंदन
मधुबनी : भाजपा जदयू टूट के बाद विधान सभा में जदयू को कांग्रेस विधायकों द्वारा जदयू को समर्थन दिये जाने को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शकील अहमद ने राजनीतिक का हिस्सा बताया है.
उन्होंने कहा है कि भाजपा को सांप्रदायिक करार दते हुए कहा कि नीतीश कुमार को कांग्रेस का समर्थन देना भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर करना है. वहीं जदयू अब धर्म निरपेक्ष तौर पर खड़ी है और कांग्रेस धर्म निरपेक्ष ताकतों का समर्थक है. राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली गृह जिला में आगमन पर कांग्रेस कार्यालय ललित भवन में हो रहे नागरिक अभिनंदन समारोह में उक्त बातें डॉ अहमद ने कही.
उत्तराखंड में आये जल प्रलय के संबंध में डा. अहमद ने कहा कि बारिश थमते ही सेना द्वारा रेस्क्यू के तहत 72 हजार हिंदू धर्मार्थियों को बचाया गया. पूरे देश में गिरजाघरों एवं मस्जिदों में प्रार्थना सभा का आयोजन होना इस बात का प्रतीक है कि पूरा देश एकजुट होकर केदार नाथ गये दर्शनार्थियों के प्रति संवेदनशील है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को महासचिव बनाये जाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापन किया. सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शीतलांबर झा ने किया. सभा को पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ, कृपानाथ पाठक, एआइसीसी सदस्य किशोर कुमार झा ने संबोधित किया.