* शव लेकर पटना से लौटने के क्रम में हुआ हादसा
सदर : एनएच 57 पर दिल्ली मोड़ के निकट रविवार की सुबह 6 बजे नौशाद एंबुलेंस एवं टाटा 407 की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज डीएमसीएच में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार नौशाद एम्बुलेंस (बीआर 7 पी- 1260) पटना से एक 50 वर्ष की बुढ़ी महिला की लाश लेकर केवटी के मोहम्मदपुर गांव जा रही थी.
दिल्ली मोड़ से पहले उसे अप लेन के नीचे से होकर केवटी की ओर जाना था, लेकिन चालक की गलती से सीधे पुल के उपर होकर जाने लगा. पुल पार करते ही चालक को होश आया एवं वहीं मोड़ पर अपना वाहन को मोड़कर डाउन लेन की ओर पार करने लगा. इसी बीच उसी लेन पर पीछे से टाटा 407 (बीआर 06 जी-8965) के चालक ने पीछे से धक्का मार दिया.
इस घटना में लाश को साथ अपने घर जा रहे सभी परिजन घायल हो गये. मब्बी पुलिस दोनों वाहनों को जपत कर थाना ले आयी. पुलिस का कहना है कि बेंता ओपी से फर्द बयान पहुंचने पर मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं चालक भागने में सफल रहा. मालूम हो कि महिला का इलाज दरभंगा में चल रहा था.
स्थिति बिगड़ने पर डाक्टरों की सलाह पर उसे पटना ले जाया गया. रास्ते में मौत हो जाने के बाद शव लेकर जब परिजन लौट रहे थे तो इसी क्रम में दिल्ली मोड़ के निकट एंबुलेंस दुर्घटना का शिकार हो गयी.