19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना के परिजनों ने किया प्रदर्शन, एसपी से हाथापाई

* रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने मुन्ना को दी कठोर यातना, भड़का परिजनों व ग्रामीणों का गुस्साजमुई : बैकुंठ वर्णवाल अपहरण मामले में पुलिस द्वारा लखापुर निवासी मुन्ना सिंह को रिमांड पर लेकर मारपीट किये जाने के मामले को लेकर रविवार को परिजनों ने डीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान परिजन […]

* रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने मुन्ना को दी कठोर यातना, भड़का परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा
जमुई : बैकुंठ वर्णवाल अपहरण मामले में पुलिस द्वारा लखापुर निवासी मुन्ना सिंह को रिमांड पर लेकर मारपीट किये जाने के मामले को लेकर रविवार को परिजनों ने डीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन किया.

इस दौरान परिजन पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन के दौरान परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल व उनके अंगरक्षकों के साथ हाथापाई की. मौके पर परिजनों ने बताया कि मुन्ना एक ईमानदार व साफ-सुथरा छवि वाला लड़का है.

दूर-दूर तक अपराध जगत से उसका कोई वास्ता नहीं है. उसने मनोज मिश्र के पास घर बनाने के लिए रड और सीमेंट लेने के लिए 50 हजार रुपया जमा किया था. मनोज मिश्र द्वारा आनाकानी करने पर मुन्ना की उससे झपड़ हुई. जिस पर उसने देख लेने की धमकी दी थी. हमलोगों ने प्रतिष्ठा बचाने हेतु मुन्ना को न्यायालय में आत्मसमर्पण करवाया था .

* ग्रामीणों ने किया थाना के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन
जमुई : लखापुर गांव के लोगों द्वारा मुन्ना सिंह के साथ पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बर्बरता पूर्वक मारपीट किये जाने के विरोध में सदर थाना परिसर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन हाय -हाय, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करो आदि नारे लगाये गये.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना के साथ पुलिस द्वारा काफी बेरहमी से मारपीट की गई है. इस मामले मे दोषी सभी लोगों को जब तक कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक यूं ही हमलोग अपना आंदोलन जारी रखेगें. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने थाना परिसर में रोड़ेबाजी भी की गयी. बाद में स्थिति बिगड़ते देख थाना परिसर को पुलिस छानबनी में तब्दील कर दिया गया.

* अपहरण मामले में पुलिस ने लिया था रिमांड पर
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर निवासी बैकुंठ वर्णवाल अपहरण मामले में नाम आने पर लखापुर निवासी कुशेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह ने कुछ दिन पूर्व न्यायालय में आत्मसर्मपण किया था.

बीते 20 जून को जमुई पुलिस ने उसे पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया था. जहां उसे पुलिस ने कठोर यातना दी. शनिवार को मुन्ना ने मंडल कारा में कैदियों को अपने साथ हुए पुलिस जुल्म की घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि पुलिस ने उसे बुरी तरह से पीटा. जिससे उसके दोनों आंख में खून भी जम गया. साथ ही प्राइवेट पार्ट में मिर्च का पाउडर व पेट्रोल भी डाल दिया तथा करंट भी लगाया गया.

इधर मुन्ना के पिता कुशेश्वर सिंह व अन्य परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए कहा कि मुन्ना पुलिसिया जुल्म का शिकार हुआ है. इन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की है. परिजन यह भी कह रहे थे कि मुन्ना का अपराध से कोई वास्ता नहीं रहा है.

* मुन्ना को किया पटना रेफर
जमुई : सदर अस्पताल के कै दी वार्ड मे ईलाजरत मुन्ना सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. विदित हो कि पुलिस, द्वारा बैकुंठ वर्णवाल अपहरण मामले मे मुन्ना को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था. इस दौरान पुलिस द्वारा उसे कई तरह की अमानवीय यातनायें दी गई और मारपीट भी की गई. जिससे उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती करवाना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें