हाजीपुर/लालगंज नगर : जिले में इंसेफलाइटिस की खबर से बच्चों के अभिभावकों में दहशत है. इसका कारण है कि जिले में दो बच्चों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. एक की मौत पटना में तो दूसरे की मौत मुजफ्फरपुर में हुई है.
लालगंज प्रखंड क्षेत्र में लोगों के बीच हड़कंप है. अगर किसी भी बच्चे को थोड़ी-सा भी बुखार हो रहा है तो वह सीधे पटना जा रहा है. इस संबंध में लालगंज के रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस रोग के एक भी मामले यहां पर नहीं आये हैं अगर होंगे तो उनके परिजन सीधे उसे लेकर पटना चले गये होंगे. उन्होंने कहा कि इस रोग में सांस लेने में कठिनाई होना, तेज बुखार का आना, दांत का बैठना, शरीर में हरकत नहीं होना है.
इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह रोग एक प्रकार की मादा प्रजाति के मच्छर के काटने से होता है. इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार महुआ के मनीष कुमार, जंदाहा के अब्दुल करीम, चेहराकलां के कैला जलालपुर के रोशन कुमार और जूली कुमारी, पातेपुर के बेला समधन के रॉबिन कुमार, पातेपुर के विशनपुर निवासी ज्योति कुमार को इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है.लोगों ने इस बीमारी के लिए जिला स्तर पर कार्रवाई करने की मांग की है.