नयी दिल्ली: हर महीने लगभग 30 लाख नये यूजर्स को जोड़ने वाली भारतीय नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट के जल्द ही दुनिया की शीर्ष नेटवर्किंग साइटों फेसबुक और ट्विटर से आगे निकल जाने की उम्मीद है.
एक साल के भीतर वर्ल्डफ्लोट के यूजर्स की संख्या एक करोड़ हो गयी है. इस साल के अंत यानी दिसंबर तक यह संख्या तीन करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है. वर्ल्डफ्लोट की स्थापना छह जून 2012 को हुई थी और इस साल छह जून तक, यानी एक वर्ष के भीतर इसके यूजर्स की संख्या एक करोड़ पहुंच गयी है.
फिलहाल वर्ल्डफ्लोट के 80 फीसदी यूजर्स भारत से हैं, बाकी 20 फीसदी यूजर्स अन्य देशों से हैं. नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट द्वारा शुरू किये गये कुछ आकर्षक पेशकश इसके यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा कर रहे हैं.
दुनिया के 62 देशों में प्रसार वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहटा का कहना है कि दिसंबर तक इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या तीन करोड़ तक पहुंच जाने की उम्मीद है. माहटा ने बताया, वर्तमान समय में इसके 80 फीसदी उपयोगकर्ता भारतीय हैं तथा इस समय हमारा प्रसार दुनिया के 62 देशों तक है, जिसके 30,000 शहरों तक फैलने की उम्मीद है.
वैसे तो वर्ल्डफ्लोट वे सारी सुविधाएं प्रदान करता है जो फेसबुक या ट्विटर अपने यूजर्स को प्रदान करते हैं, जैसे- कहीं से भी किसी भी शहर में किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन संपर्क करना, वीडियो देखना, अपने विचार शेयर करना, फिल्में देखना, संगीत और रेडियो सुनना, ऑनलाइन गेम खेलना आदि.
फेसबुक और ट्विटर पर मिलने वाली सेवाओं के अलावा वर्ल्डफ्लोट अपने यूजर्स को किसी भी शहर में वर्चुअल बिलबोर्ड के जरिये विज्ञापन करने की सुविधा भी प्रदान करता है और यूजर्स के लिए जो सबसे आकर्षक बात है वह है वर्ल्डफ्लोट पर गेम खेलते हुए नकद पुरस्कार जीतने का अवसर.
वर्ल्डफ्लोट पर फेसबुक खाते के जरिये भी लॉगइन किया जा सकता है तथा फेसबुक पर मौजूद अपने दोस्तों के अलावा वर्ल्डफ्लोट पर मौजूद यूजर्स से एक साथ जुड़ा जा सकता है.