बीजिंग : चीन नियंत्रित हांगकांग ने आज अमेरिका की ओर से एडवर्ड स्नोडेन की गिरफ्तारी के बारे में किए आग्रह को ठुकरा दिया. इसके कुछ देर बाद स्नोडेन हांगकांग से क्यूबा या वेनेजुएजा में शरण लेने के लिए रवाना हो गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचकेएसएआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘स्नोडेन आज अपनी इच्छा से हांगकांग से किसी तीसरे देश चले गए.’’बयान में कहा गया है कि हांगकांग से अमेरिका की सरकार ने स्नोडेन के लिए अस्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था जो यहां के कानूननी जरुरतों के मुताबिक पूरी तरह फिट नहीं बैठती. इसमें कहा गया है कि हांगकांग की सरकार अस्थायी गिरफ्तारी वारंट को लेकर उचित जानकारी मिलने तक स्नोडेनल को यहां से जान से रोक नहीं सकती थी.
हांगकांग की सरकार ने अमेरिका से कहा है कि उसके यहां के कुछ कम्यूटर सिस्टम में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से हैक किए जाने की कथित खबर को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. यह बयान आने से पहले 30 साल के स्नोडेन एयरफ्लोट के विमान से मास्को रवाना हो गए. उनके क्यूबा अथवा वेनेजुएला में शरण लेने की मांग कर सकते हैं. वह 34 दिनों तक हांगकांग में रहे. समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट’ के अनुसार 30 साल के स्नोडेन एयरोफ्लोट की उड़ान संख्या एसयू213 से रवाना हुए. इसी अखबार को स्नोडेन ने एक विशेष साक्षात्कार दिया है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका बड़े पैमाने पर चीन में हैकिंग कर रहा है. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के साथ बतौर कांट्रैक्टर काम कर चुके स्नोडेन ने एनएसए की ओर से पूरी दुनिया में लोगों के फोन और कम्यूटर सिस्टम में घुसपैठ करने को लेकर दस्तावेज लीक किए थे.
बयान में कहा गया कि हांगकांग सरकार ने स्नोडेन के यहां से रवाना होने के बारे में अमेरिकी सरकार को सूचित कर दिया गया है. ‘साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट’ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है, ‘‘मास्को स्नोडेन का आखिरी गंतव्य नहीं होगा. उनके आइसलैंड और इक्वाडोर जाने की संभावना है.’’ मास्को में रुसी विदेश मंत्रलय का कहना है कि वह इस मामले पर नजर बनाए हुए है. इससे पहले व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन ने कहा कि यह मामला अमेरिका और हांगकांग के बीच हुई प्रत्यर्पण संधि के दायरे में पूरी तरह फिट बैठता है तथा हांगकांग से संधि का पालन करने की उम्मीद की जाती है.