11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वर्ष बढ़ रहा इंदिरा आवास का आवंटन

सीवान : हर वर्ष सरकार के द्वारा जिले में इंदिरा आवास का आवंटन बढ़ाया जा रहा है. डीआरडीए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वर्ष 2010 -11 में 16 हजार नौ सौ 94 इंदिरा आवास का लक्ष्य मिला था. जिसके विरुद्ध 14 हजार 260 लाभुकों के बीच इंदिरा आवास आवंटित किया गया […]

सीवान : हर वर्ष सरकार के द्वारा जिले में इंदिरा आवास का आवंटन बढ़ाया जा रहा है. डीआरडीए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वर्ष 2010 -11 में 16 हजार नौ सौ 94 इंदिरा आवास का लक्ष्य मिला था. जिसके विरुद्ध 14 हजार 260 लाभुकों के बीच इंदिरा आवास आवंटित किया गया था. वहीं वर्ष 2011-12 में 16,680 का लक्ष्य मिला था. जिसके सापेक्ष में 10 हजार एक सौ 27 बीपीएल परिवार को इंदिरा आवास आवंटित किया गया.

वहीं उसी वर्ष अगिAकांड से प्रभावित 111 परिवारों को इंदिरा आवास आवंटित किया गया था. 2012-13 सरकार ने 18 हजार तीन सौ 94 इंदिरा आवास का लक्ष्य जिले को दिया था. वहीं इस वर्ष 2013 -14 में जिले में 18 हजार आठ सौ 98 इंदिरा आवास वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपविकास आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा इंदिरा आवास 2135 बड़हरिया प्रखंड के लिए आवंटित किये गये हैं.

वहीं सबसे कम इंदिरा आवास 504 बसंतपुर प्रखंड के लिए आवंटित हुए हैं. डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में 29 जून को शिविर लगा कर इंदिरा आवास के लाभुकों के बीच बैंक पासबुक के माध्यम से राशि का वितरण किया जायेगा.

प्रखंडों में लगने वाले शिविरों में सभी लाभार्थियों को आवास बनाने की प्रथम किस्त 50 हजार रुपये की राशि बैंक खाता के माध्यम से वितरित की जायेगी. डीडीसी ने बताया कि इस बार जिले में एससी/एसटी कोटे में 10,091, अल्पसंख्यक कोटे में 3,998, सामान्य कोटे में 4,242 व विकलांग कोटे में 567 इंदिरा आवासों का आवंटन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें