बेलागंज : गया-पटना मुख्य मार्ग पर चाकंद बाजार स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के गार्ड गणोशी को शनिवार की रात अपराधियों ने दो गोली मार दी. इसके बाद हमलावर भाग निकले. गोली की आवाज सुन कर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी बेलागंज व चाकंद ओपी की पुलिस को दी. इसके बाद घायल गार्ड को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया.
रात साढ़े नौ बजे तक गार्ड का इलाज चल रहा था. बेलागंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब गार्ड स्कूल के पास घूम रहा था. इसी दौरान पैदल तीन हमलावर आये और उसे गोली मार दी. घायल गार्ड कोंच थाने के अमरा-खैरा का रहनेवाला है. छानबीन में पता चला कि गांव में कुछ लोगों से एक मामले में अनबन चल रही थी. पुलिस को आशंका है कि उसी पक्ष ने गार्ड को गोली मारी है.
* उन्होंने बताया कि हमलावरों ने स्कूल के सामान को क्षति नहीं पहुंचायी है.
* पैदल आये थे तीन हमलावर