लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उत्तराखंड में हुई प्रकृति की विनाशलीला को राष्ट्रीय आपदा करार देते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार के लापरवाह रुख के कारण आपदा प्रभावित लोगों में आक्रोश फैल रहा है.
सपा मुखिया ने कल उत्तराखंड में पार्टी नेता विनोद बडथवाल से उत्तराखंड आपदा के बारे में जानकारी लेते हुए कहा ’’ उत्तराखंड में आयी आपदा राष्ट्रीय आपदा है. इससे पीडित लोगों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाया जाना चाहिए. सपा कार्यकर्ताओं को इसमें पूरा सहयोग करना चाहिए. केंद्र और उत्तराखंड सरकार के गैरजिम्मेदाराना रुख के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है.’’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा पीडितों की सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार को पच्चीस करोड रुपये की राशि दी है और वहां फंसे प्रदेश के लोगों को वहां से लाने के लिए मुफ्त बस सेवा शुरु की गयी है.