20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक:हमले में नौ विदेशी पर्यटकों की मौत

इस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान के एक होटल में आतंकवादियों ने कल देर रात हमला करके चीन, यूक्रेन और रुस के नागरिकों समेत 10 विदेशी पर्यटकों और एक पाकिस्तानी गाइड की हत्या कर दी. पुलिस की वर्दी पहने सशस्त्र हमलावरों ने गिलगिट-बल्टिस्तान के फेयरी मेडोज में देर रात एक होटल को निशाना बनाया जो कि नंगा […]

इस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान के एक होटल में आतंकवादियों ने कल देर रात हमला करके चीन, यूक्रेन और रुस के नागरिकों समेत 10 विदेशी पर्यटकों और एक पाकिस्तानी गाइड की हत्या कर दी. पुलिस की वर्दी पहने सशस्त्र हमलावरों ने गिलगिट-बल्टिस्तान के फेयरी मेडोज में देर रात एक होटल को निशाना बनाया जो कि नंगा पर्वत जाने वाले पर्वतारोहियों के लिए आधार शिविर का काम करता है. अधिकारियों ने बताया कि हमला कल रात हुआ लेकिन सुरक्षाबलों को आज सुबह ही हादसे के बारे में सूचना मिली. गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने संसद में कहा कि मृतकों में यूक्रेन के पांच, चीन के तीन, रुस का एक और पाकिस्तान का एक गाइड शामिल है. एक अन्य चीनी पर्यटक हमले में जीवित बचने में सफल रहा.

गिलगिट-बल्टिस्तान के पुलिस प्रमुख और मुख्य सचिव को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘‘ क्रूरता और निर्दयता के इस प्रकार के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान को पर्यटकों के लिए सुरक्षित स्थान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.’’पुलिस उप महानिरीक्षक अली शेर ने संवाददाताओं को बताया कि हथियारबंद आदमी होटल में घुस आए और विभिन्न देशों के पर्यटकों की हत्या कर दी. पुलिस ने इलाके की घेरेबंदी कर ली है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरु किया गया है.

गिलगिट-बल्टिस्तान के मुख्यमंत्री सैयद मेहदी शाह ने बताया कि अधिकारियों ने सेना से मदद मांगी है जिसने उस इलाके की हवाई निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया कराया है, जहां हमला हुआ था. इलाके के पिछड़ेपन और सड़क एवं संचार सुविधाओं के अभाव के कारण कार्रवाई प्रभावित हुई है. जियो न्यूज चैनल के अनुसार गिलगिट स्काउट की वर्दी पहने 14 से 16 हमलावर कल रात साढे दस बजे होटल पहुंचे. हमलावरों ने पाकिस्तानी स्टाफ के 25 लोगों को बांधने के बाद विदेशी पर्यटकों और एक पाकिस्तानी पर हमला किया. हमलावर करीब 90 मिनट तक आधार शिविर में रहे और मध्यरात्रि में इलाके से निकले. समाचार चैनल के अनुसार संसदीय फ्रंटियर कोर को सुबह छह बजे घटना की सूचना दी गई. इलाके में अन्य विदेशी पर्वतारोही और पर्यटक मौजूद थे. गिलगिट-बल्टिस्तान में इस प्रकार की यह पहली घटना है और इसने यहां आने वाले पर्यटकों खासकर विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें