19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलात्कार के आरोप में होटल प्रबंधक गिरफ्तार

पणजी : गोवा के एक पांच सितारा होटल के प्रबंधक को उसके स्टॉफ की एक महिला कर्मी के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कालांगूट पुलिस ने आज बताया कि 18 वर्षीय एक लड़की ने गोवा में कांडोलिम के एक पांच सितारा होटल में काम करने वाले विकास शर्मा (55) के खिलाफ शिकायत […]

पणजी : गोवा के एक पांच सितारा होटल के प्रबंधक को उसके स्टॉफ की एक महिला कर्मी के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

कालांगूट पुलिस ने आज बताया कि 18 वर्षीय एक लड़की ने गोवा में कांडोलिम के एक पांच सितारा होटल में काम करने वाले विकास शर्मा (55) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने बेहोशी की हालत में उसका बलात्कार किया.

पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने गुरुवार रात को उसे और होटल में काम करने वाली एक अन्य महिला कर्मी को अपनी गाड़ी से घर छोड़ने का प्रस्ताव रखा.

आरोपी ने रास्ते में दोनों लड़कियों को कथित रुप से शीतल पेय दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पेय पदार्थ पीने के बाद पीडि़ता पर बेहोशी छाने लगी लेकिन आरोपी ने वाहन में सवार दूसरी लड़की को भरोसा दिया कि वह उसे सुरक्षित उसके घर तक पहुंचा देगा.

पीडि़ता की शिकायत के अनुसार जब वह होश में आयी तो उसे अपने साथ बलात्कार होने का पता चला.
पुलिस ने बताया कि विकास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विकास से पूछताछ के बाद मामले की और अधिक जानकारी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें