धनबाद : कोयलांचल में खाता खोलने के लिए आजसू ने अभी से ताकत झोंक दी है. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की धनबाद पर विशेष नजर है. पिछले माह उन्होंने धनबाद में सभा की.
कल झरिया में उनका कार्यक्रम है. जुलाई में सिंदरी और टुंडी में कार्यक्रम रखा गया है. निरसा को छोड़कर सभी सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवार लगभग तय माने जा रहे हैं. धनबाद लोक सभा क्षेत्र से चंदन कियारी के विधायक उमा कांत रजक संभावित उम्मीदवार हैं तो धनबाद विस से अरूप चटर्जी, झरिया से रुस्तम अंसारी, सिंदरी से जिला अध्यक्ष मंटू महतो, टुंडी से जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष महतो, बाघमारा से राज माता सुमिधा राज लक्ष्मी के नाम चर्चा में है.
वैसे झरिया के बारे में विधिवत घोषणा कल आरएसपी कॉलेज में आयोजित सभा में करेंगे. निरसा में अभी प्रत्याशी को लेकर पार्टी असमंजस में है. वहां अनिता गोरांई, बामापदो बाउरी और कन्हाई दास दावेदार हैं. वैसे मासस से निकाले गये प्रशांत बनर्जी और उमाशंकर सिंह पर भी पार्टी की नजर है.
सुदेश की नजर युवाओं और महिला मतदाताओं पर है. कल वे धनबाद प्रमुख मनोज कुमार महतो के घर में खाना खायेंगे. वहां एक बड़ा जलसा रखा गया है. जिसमें प्रमुख के अलावा आसपास के सभी मुखिया और पंचायत सदस्य मौजूद रहेंगे.