मधुबनी : सिविल सजर्न डॉ सुधीर कुमार सिन्हा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. उन्हें फोन पर भद्दी गालियां भी दी गयी हैं. सिविल सजर्न ने बताया कि 20 जून की रात 9 बजे जब वे अपने आवासीय कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा कर रहे थे, उसी समय एक व्यक्ति ने फोन पर भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी.
सिविल सजर्न के पास वह फोन नंबर भी है जिस पर धमकी दी गयी. सिविल सजर्न को जानकारी मिली है कि धमकी देने वाला व्यक्ति फुलपरास थाना के सिसवार गांव का निवासी है. उसे वर्ष 2008 में तत्कालीन सिविल सजर्न ने विभिन्न आरोपों के कारण पदमुक्त कर दिया था. डा. सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. एसपी रंजीत मिश्र ने बताया कि मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.