सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास विभाग के दफ्तर में शनिवार को उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने विधान मार्केट के व्यवसायियों के साथ बैठक की. हाल ही में आग लगने से कुछ दुकानदारों की दुकानें जल कर खाक हो गयी थीं.
इस बारे में आज की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि उत्तर बंगाल विकास विभाग प्रभावीत दुकानदारों को मदद देगी. मंत्री गौतम देव ने कहा कि जिन दुकानदारों का बीमा था, उन्हें 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं जिनका बीमा नहीं था, उन्हें 15 हजार रुपये दिये जायेंगे. साथ ही जब तक उनकी दुकानें ठीक नहीं हो जाती है, तब तक उन्हें कहीं शेड बना कर जगह दी जायेगी, जहां से वे अपनी दुकानदारी कर सकें.
श्री देव ने कहा कि विधान मार्केट को मार्केट कंप्लेक्श बनाने का सरकार का प्रस्ताव है, लेकिन व्यवसायी इसके लिए राजी नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि व्यवसायी संगठन इस बारे में राजी होगा, तो सरकार आगे बढ़ेगी.