मथुरा: यमुना के जलस्तर में भारी वृद्घि के चलते शुक्रवार को यहां एक गांव में अपने जानवरों को पानी में डूबे खेत से खोलकर लाने का प्रयास करते समय एक ग्रामीण तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन क्षेत्र के बड़ी आटस निवासी हरिराम की गाय व भैंस आदि कुछ दुधारु पशु खेत पर बंधे हुए थे. यमुना किनारे स्थित खेतों में अचानक नदी का पानी घुस आने पर वह उन्हें बचाने के इरादे से पानी में उतर गया और तेज धारा में बह गया.
देर रात तक तलाश करने के बाद भी उसके शव का पता नहीं चला, वहीं पीएसी के गोताखोर दल ने कालीदह इलाके में एक मकान में फंसे करीब एक दर्जन लोगों को बचा लिया.