वाशिंगटन : अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि राष्ट्रपति के चुनाव में एक महिला का चयन पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को उचित ऐतिहासिक संकेत भेजेगा.
क्लिंटन ने यू ट्यूब पर कल पोस्ट की गयी एक वीडियो में कनाडाई दर्शकों से कहा, मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि हम एक महिला राष्ट्रपति को देखेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि इससे लड़कियांे और महिलाओं के साथ- साथ लड़कों और पुरुषों को भी उचित संकेत मिलेगा. मैं राष्ट्रपति के लिए निश्चित तौर पर उचित महिला उम्मीदवार को मत दूंगी. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे जीवन में हमारे देश में एक महिला राष्ट्रपति होगी.
लेकिन यह अगली बार होगी या इससे अगली बार होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि महिलाएं आगे आएं और राजनीति में बढ चढकर हिस्सा लें.हालांकि क्लिंटन ने इस बारे में कोई बात नहीं की कि क्या वह अगली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगी या नहीं.
क्लिंटन ने एक सम्मेलन में यह बात कही थी. हालांकि यह कार्यक्रम मीडिया के लिए नहीं था लेकिन सम्मेलन में भाग ले रहे एक व्यक्ति ने क्लिंटन के साक्षात्कार की वीडियो क्लिप कल यू ट्यूब पर पोस्ट कर दी थी.