मुजफ्फरपुर: ट्रॉप लाइन (मॉनसूनी रेखा) फिलहाल बिहार में कमजोर स्थिति में है. हिमालय की ओर ट्रॉप लाइन का रुख हो जाने के कारण यहां बारिश अच्छी नहीं हो रही है. मौसम पूर्वानुमान की अवधि में बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन रहा है. इस कारण बिहार में बारिश की स्थिति नहीं बन रही है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मॉनसून के बादल तो हैं लेकिन अधिक वर्षा की संभावना नहीं है.
मॉनसून फिलहाल कमजोर स्थिति में है. हालांकि 26 जून तक आसमान में मॉनसून के बादल छाये रहेंगे. उत्तर बिहार के कई जिलों कहीं- कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इस दौरान आठ से 15 किलोमीटर की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 60 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 50 प्रतिशत रहने की अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 तथा न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इधर, बीते चार दिनों में 12.3 डिग्री मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया.