10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की 10 सड़कों का री टेंडर होगा

* एचएलसीएल कंपनी को फिर से टेंडर करने का निर्देशहजारीबाग : पथ निर्माण विभाग के साथ डीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को बैठक की. डीसी ने कहा कि सड़क निर्माण में जहां भी सुरक्षा की जरूरत होगी वहां पर पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में ठेकेदार मशीनों को थाना में रखें. मौके […]

* एचएलसीएल कंपनी को फिर से टेंडर करने का निर्देश
हजारीबाग : पथ निर्माण विभाग के साथ डीसी सुनील कुमार ने शुक्रवार को बैठक की. डीसी ने कहा कि सड़क निर्माण में जहां भी सुरक्षा की जरूरत होगी वहां पर पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में ठेकेदार मशीनों को थाना में रखें. मौके पर डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, आरइओ के कार्यपालक अभियंता राघवेंद्र कुमार, एचएलसीएल के राधेश्याम चौधरी, एनएच के विनोद कच्छप उपस्थित थे.

* महत्वपूर्ण निर्णय
केरेडारी के पांडेयपुली से बकचोमा, डोरियाखुर्द मोड़ से दोइयाकला, बड़कागांव के सिलुड़ी से नगड़ी, पांडुई से माडूसोती, सिकरी से परपई, बरही के बुंडू मोड़ से तिलोडीह, जीटी रोड से जोराहीरा, जीटी रोड से चतरो, जीटी रोड से लक्सरी सड़क का फिर से टेंडर करने का निर्देश एचएलसीएल कंपनी को दिया है. आरइओ को बादम से जोराकाठ सड़क के लिए टेंडर करने का निर्देश दिया है. पांच सड़क फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण रुका है. इसमें एदला से हेसाकुदर, टीजीरो-8 सिमरिया से अदरा, कटकमसांडी से उलांज, टीजीरो-वन से मंगरपट्टा व पचरा से गोदा सड़क शामिल है. डीसी ने कहा कि जल्द ही डीएफओ से बात कर वन विभाग से एनओसी लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें