लगातार खराब फार्म का असर साइना नेहवाल की रैंकिंग पर भी पड़ा क्योंकि यह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ताजा जारी महिला एकल रैंकिंग में दो पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गयी. साइना आज सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टरफाइनल में हार गयी और हाल में इंडोनेशिया में भी अपना खिताब बचाने में असफल रही थी. उभरती खिलाड़ी पी वी सिंधु भी खिसककर 12वें स्थान पर पहुंच गयी. चोट के कारण वह सिंगापुर ओपन में नहीं खेल सकीं थी.
पुरुश एकल में पारुपल्ली कश्यप भी एक पायदान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुंचे जबकि आर एम वी गुरुसाईदत्त और अजय जयराम ने अपना क्रमश: 23वां और 25वां स्थान बरकरार रखा है. सौरभ वर्मा को पांच पायदान का फायदा हुआ जिससे वह 37वें नंबर पर पहुंच गये जबकि मुंबई के आनंद पवार 38वें स्थान पर बने हुए हैं.
थाईलैंड ओपन के विजेता के श्रीकांत ने अपनी रैंकिंग में दो पायदान का सुधार किया है जिससे वह अब 42वें नंबर पर हैं. बी साई प्रणीथ 16 पायदान के फायदे से श्रीकांत से केवल तीन स्थान पीछे पहुंच गये हैं. उन्होंने हाल में महान इंडोनेशियाई खिलाड़ी तौफिक हिदायत को पराजित कर उलटफेर किया था, जिससे उन्हें काफी स्थान का फायदा हुआ.