10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विस बैंकों में भारत से ज्यादा है पाक का धन

पाकिस्तान स्विस बैंकों में रखे पैसों के मामले में भारत से थोड़ा आगे है. पाकिस्तानी नागरिकों और इकाइयों ने स्विस बैंकों में 144.1 करोड़ स्विस फ्रैंक (भारतीय रूपए के हिसाब से करीब 9,200 करोड़) रखा हुआ है. स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों और इकाइयों का स्विस बैंकों में जमा धन […]

पाकिस्तान स्विस बैंकों में रखे पैसों के मामले में भारत से थोड़ा आगे है. पाकिस्तानी नागरिकों और इकाइयों ने स्विस बैंकों में 144.1 करोड़ स्विस फ्रैंक (भारतीय रूपए के हिसाब से करीब 9,200 करोड़) रखा हुआ है. स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों और इकाइयों का स्विस बैंकों में जमा धन भारतीयों के जमा धन के मुकाबले 1.5 प्रतिशत अधिक है. भारतीयों के स्विस बैंकों में 142.1 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 9,100 करोड़ रूपये) जमा हैं.

स्विट्जरलैंड का केंद्रीय बैंक ऐसे आंकड़े 2002 से एकत्रित कर रहा है. तब से पाकिस्तान के मामले में यह आंकड़ा सबसे कम है. वर्ष 2005 में स्विस बैंकों में पाकिस्तानी नागरिकों और इकाइयों द्वारा जमा राशि 3 अरब स्विस फ्रैंक से अधिक था जो 2010 में 1.95 अरब स्विस फ्रैंक रह गया.

पाकिस्तान के नागरिकों तथा इकाइयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा राशि 31 दिसंबर 2012 को पाकिस्तानी मुद्रा (रूपए) के हिसाब से 15,000 करोड़ थी. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की सालाना रिपोर्ट के अनुसार यह वर्ष 2011 के मुकाबले करीब 32 प्रतिशत कम है. वर्ष 2011 के अंत में पाकिस्तानियों के 211.9 करोड़ स्विस फ्रैंक (करीब 23,000 पाकिस्तानी रूपये) स्विस बैंक के खातों में जमा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें