बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में खेलते वक्त तालाब में डूबने से एक भाई बहन की मृत्यु हो गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खुटिया गांव में महेंद्र नामक मजदूर के बच्चे पंकज (पांच) और प्रियंका (तीन) कल एक तालाब के पास खेल रहे थे.
तभी दौड़-भाग में वे तालाब में गिर गये जिसमें डूबकर उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बच्चों की मां ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की. घर के नजदीक तालाब के पास उनके पैरों के निशान देखकर उसने जाकर देखा तो दोनों बच्चों के शव तालाब में दिखायी दिये.
सूत्रों ने बताया कि उपजिलाधिकारी शमशाद हुसैन ने मौके पर पहुंचकर शवों को तालाब से बाहर निकलवाया. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.