धनबाद: धनबाद के 50 से अधिक लोग पिछले तीन दिनों से केदारनाथ में फंसे हुए हैं. परिजनों से उनकी बात नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार के लोग गुरुवार को उपायुक्त से मिल कर उत्तराखंड सरकार से बात करने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने तीर्थ यात्रियों की सूची सरकार को भेजने का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार का नेतृत्व कर रहे जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा व महासचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि केदारनाथ, बद्रीनाथ व हरिद्वार के लिए यहां से छह जून को टूरिस्ट बस खुली. वह गाड़ी सोन प्रयाग पार्किग (गौरीकुंड) में खड़ी है. बस में 44 लोगों का ग्रुप है.
40 यात्री और चार एजेंट हैं. एजेंट का नाम शिव प्रसाद राम गुप्ता है जो गिरिडीह का रहनेवाला है. उत्तराखंड में आयी कहर से उनके परिजनों का बुरा हाल है. लगातार फोन पर कर रहे हैं. किसी का मोबाइल स्वीच ऑफ है तो किसी का नॉट रिचेबल बता रहा है. उपायुक्त से मिलने गये लोगों में विकास गुप्ता, विकास कंधवे, राजकुमार गुप्ता आदि लोग थे.
बेटे की शादी के कारण यात्रा स्थगित कर दी : नीलांचल कॉलोनी के रामचंद्र गुप्ता व उनकी पत्नी लता देवी भी केदारनाथ जानेवाले थे. बेटे की शादी तय होने के कारण यात्र के दो दिन पहले अपनी यात्र स्थगित कर दी. राम चंद्र गुप्ता कहते हैं कि केदारनाथ के दर्शन के लिए काफी दिनों पहले प्लान बनाया था. नहीं जा पाया इसके लिए मलाल था. लेकिन जो हादसा हुआ, देखकर सिहर उठता हूं.