सरायकेला : बरसात मौसम के दस्तक देते ही जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बारिश जनित रोगों से निबटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में विभाग द्वारा विभिन्न रोगों से निबटने के लिए पर्याप्त दवा आदि उपलब्ध कराया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सजर्न श्याम कुमार झा ने बताया कि बारिश जनित रोगों से निबटने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. साथ ही जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सुविधा दी गयी है, ताकि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर टास्क फोर्स गांव तक पहुंच सके.
सीएस झा ने कहा की बरसात के दिनों में मलेरिया, फाइलेरिया, बरसाती बुखार, डायरिया रोग होने का खतरा अधिक हो जाता है. खास कर मलेरिया व डायरिया के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में दवा आदि की उपलब्ध कराया गया है.
इसके अलावा मलेरिया के लिए डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. उन्हेंने बताया कि प्रत्येक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में ओआरएस व ब्लीचिंग पाउडर रखा गया है, ताकि जरूरत के हिसाब से सेविका ग्रामीणों के बीच बांट सके.अगर जरूरत पड़ी तो टोल फ्री नंबर की जारी किया जायेगा.
तैयार रहेगी टास्क फोर्स
बारिश जनित रोगों से निबटने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर किया गया है. जिला स्तर पर टास्क फोर्स सिविल सजर्न की अध्यक्षता में गठित की गयी है, जबकि प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो 24 घंटे तैयार रहेगी.