बस स्टैंड में टिकटों की कंप्यूटराइज्ड बुकिंग होगी, पुलिस चौकी भी बनेगी
मेदिनीनगर : शहर के अपराध की जड़ में बस स्टैंड में होने वाली अवैध वसूली भी है. इस अवैध धंधे पर रोक लगे, इसके लिए पुलिस कारगर रणनीति तैयार करने में जुटी है. पुलिस ने जो कार्य योजना तैयार की है, उसके मुताबिक इस पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर बसों के लिए टिकट की बुकिंग होगी.
पलामू पुलिस प्रस्ताव तैयार करने में जुट गयी है. प्रस्ताव तैयार कर इसे जिला प्रशासन के पास भेजा जायेगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, तो काम शुरू होगा. पलामू एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में जो बस स्टैंड होते हैं, वहां एक काउंटर बना होता है.
वहीं कंप्यूटर के माध्यम से टिकट की बुकिंग होती है. किस यात्री बस में कितनी टिकट की बुकिंग हुई, उस पर यात्र करनेवाले सवारी का नाम क्या है- यह सारा कुछ एकत्र रहता है. एसपी श्री सिंह का मानना है कि इससे अवैध वसूली पर रोक लगेगी. साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा. इसकी सुरक्षा के लिए बस स्टैंड में स्थायी पुलिस चौकी की भी स्थापना की योजना तैयार की गयी है.