17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घंटे जाम रही सड़क

सड़क व बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जामसिमरिया : सड़क व बिजली की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच 100) को अमगांवा के पास जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे यात्रियों को काफी […]

सड़क व बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम
सिमरिया : सड़क व बिजली की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच 100) को अमगांवा के पास जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.

इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सुबह पांच बजे से तीन बजे तक (10 घंटे) रोड जाम रहा. बीडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. जाम का नेतृत्व सेवानिवृत्त शिक्षक मिरन साव ने किया. वे अनशन पर भी बैठे रहे. प्रमुख रोहनी देवी ने जूस पिला कर श्री साव का अनशन खत्म कराया.

कई गांवों के लोग हुए शामिल : सड़क जाम में पिरी, इचाक व चोपे पंचायत के सैकड़ों लोग शामिल हुए. अमगांवा, तलसा, पिरी, शिला, इचाक, बिरहु, चोपे, अनगड्डा, बड़गांव, बेंदवा, टुटकी, लोसोदाग आदि गांव के लोग सड़क पर उतरे थे.

जाम से यात्रियों को हुई परेशानी : सड़क जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पानी के लिए यात्री इधर-उधर भटकते नजर आये. कई यात्री पैदल चल कर गंतव्य तक पहुंचे.

भाजपा व भाकपा का भी समर्थन : भाजपा व भाकपा कार्यकर्ताओं ने भी सड़क जाम कर रहे लोगों का समर्थन किया. जाम में भाकपा नेता विनोद बिहारी पासवान के अलावा भाजपा के कई लोग शामिल हुए.

ये हुए शामिल : जाम में उप मुखिया हरेंद्र प्रसाद, गोविंद, वीरेंद्र, सुजीत पांडेय, राजू, श्याम सुंदर प्रसाद, रामसेवक, रवि भूषण, केदार, देवदीप, बेनी प्रसाद, श्याम लाल प्रसाद आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें