10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अकाउंट व कागजात सील

भागलपुर: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार सुबह जिला अवर निबंधक कमाल अशरफ के घर दबिश दी. इकाई के डीएसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में तीन टीम पटना से भागलपुर पहुंची और उनके आवास के अलावा जिला निबंधन कार्यालय में भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान श्री अशरफ […]

भागलपुर: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार सुबह जिला अवर निबंधक कमाल अशरफ के घर दबिश दी. इकाई के डीएसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में तीन टीम पटना से भागलपुर पहुंची और उनके आवास के अलावा जिला निबंधन कार्यालय में भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान श्री अशरफ के घर से 6900 रुपये नगद, पत्नी के नाम करीब 11 लाख रुपये निवेश के कागजात मिले.

इसके अलावा उनके बैंक अकाउंट में भी लगभग सात लाख रुपये थे जिसे सील कर दिया गया और उनकी मारुति अल्टो कार को भी कब्जे में लेकर टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया. टीम घर और कार्यालय से मिले सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.

घंटों चली पूछताछ इओयू के डीएसपी श्री दयाल ने संपत्ति के मामले में जिला अवर निबंधक श्री अशरफ से घंटों पूछताछ की. घर में मिले निवेश के विभिन्न कागजातों के संबंध में भी उनसे बारीकी से पूछताछ की गयी. टीम सुबह करीब साढ़े छह बजे इशाकचक थाना क्षेत्र के इसलाम नगर, बरहपुरा स्थित श्री अशरफ के आवास पर पहुंची. यहां अशरफ एक किराये के मकान में रहते हैं. टीम ने उन्हें जगाते हुए दबिश की सूचना दी. इस दौरान साथ आये एसटीएफ के जवानों ने घर को चारों ओर घेर लिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया. इओयू के इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारियों ने घर की सघन तलाशी ली. छापेमारी व पूछताछ की कार्रवाई लगभग आठ घंटे तक चली. इस दौरान टीम को कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी मिले.

निबंधन कार्यालय में भी हुई पड़ताल
इओयू की दूसरी टीम सुबह से ही जिला निबंधन कार्यालय के बाहर जमी हुई थी. सुबह 10 बजे जैसे ही कार्यालय का ताला खुला, टीम के सदस्यों ने कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया. एसटीएफ के जवान दोनों तरफ के रास्ते को रोक कर वहां से किसी को भी नहीं गुजरने दे रहे थे. टीम के सदस्य कार्यालय के अंदर एक-एक आलमारी को खोल कर कागजातों की जांच कर रहे थे. इस दौरान कार्यालय कर्मी के अलावा अन्य किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए इस संबंध में पटना स्थित कार्यालय से ही जानकारी मिलने की बात कही. बताया जाता है कि कार्यालय से कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.

ऑपरेटर के घर भी पहुंची टीम
रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर मो साजिद के घर भी इओयू की टीम ने छानबीन की. यहां पहुंचने पर टीम को जानकारी मिली कि जिला अवर निबंधक की ऑपरेटर साजिद से काफी घनिष्ठता है और वह इस कार्यालय में उनका सबसे विश्वासी है. इस पर डीएसपी श्री दयाल ने तत्काल एक टीम को ऑपरेटर के मौलानाचक स्थित आवास पर छानबीन के लिए भेजा. टीम ने उससे भी घंटों पूछताछ की. फिलहाल उससे मिली जानकारी को टीम के सदस्यों ने सार्वजनिक नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें