पाकिस्तान में जहां बॉलीवुड की फिल्मों को वहां के दर्शक बेहद पसंद करते हैं वहीं "भाग मिल्खा भाग" को वहां बैन कर दिया गया है. राकेश ओम प्रकाश की फिल्म भाग मिल्खा भाग फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर बनाई गई है.
इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया है. इस फिल्म के एक डॉयलग में फरहान अख्तर को कहना होता है ..मुझसे नही होगा,मैं पाकिस्तान नहीं जाउंगा. बताया जाता है पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने इस डॉयलग पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाग मिल्खा भाग को प्रदर्शित करने पर बैन लगा दिया है.
भाग मिल्खा भाग में फरहान द्वारा निभाए गए किरदार मिल्खा सिंह को पाकिस्तान जाने के लिए कहा जाता है लेकिन वह जाने से मना कर देता है, क्योंकि वर्ष 1947 के दंगों में उनके परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने इसी को लेकर फिल्म को अपने यहां प्रदर्शित करने पर बैन लगा दिया है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता वायाकॉम 18 ने फिल्म में मिल्खा के जीवन को सच्चाई से दिखाने के लिए बैन की परवाह नहीं की.