बोकारो: सक्सेस का कोई शॉर्ट-कट नहीं है. कठिन मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है. दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल का अपना गौरवशाली इतिहास है. विद्यालय के पास असीम प्रतिभावान शिक्षकों का एक समूह है, जो समाज व देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाते है. नामांकित बच्चों के लिए यह विद्यालय परिवार की तरह है.
बच्चों में प्रतिभा को निखारते हुए उनके व्यक्तित्व को सफल मुकाम तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. ये बातें दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्या रीता प्रसाद ने कही. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में बुधवार को सत्र 2013-15 के 11वीं के छात्र-छात्रओं का इंट्रोडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए. प्राचार्या रीता प्रसाद ने कहा : सपना उसी का पूरा होता है, जो सपना देखता है. लक्ष्य के मुताबिक कड़ी मेहनत करता है. उन्होंने विद्यालय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही स्कूल की उपलब्धियों पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.