15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी महोत्सव की तैयारी में जुटी न्यास समिति

मुजफ्फरपुर: भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक गरीबनाथ धाम में श्रावणी महोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है. महोत्सव की शुरुआत में एक महीना शेष होने के कारण मंदिर का रंग रोगन शुरू कर दिया गया है. साथ ही मंदिर न्यास समिति की ओर से स्वयंसेवी संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है. समिति […]

मुजफ्फरपुर: भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक गरीबनाथ धाम में श्रावणी महोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है. महोत्सव की शुरुआत में एक महीना शेष होने के कारण मंदिर का रंग रोगन शुरू कर दिया गया है.

साथ ही मंदिर न्यास समिति की ओर से स्वयंसेवी संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है. समिति की ओर से महोत्सव की शुरुआत मंदिर परिसर में विभिन्न देवों की मूर्तियां स्थापित कर की जायेगी. जयपुर से विशेष रूप से मंगाये गये गौरी शंकर, राम दरबार, अन्नपूर्णा-शिव, महालक्ष्मी व महासरस्वती की मूर्तियों की स्थापना श्रवण के पहले दिन 23 जुलाई को की जायेगी.

श्रावणी महोत्सव की तैयारी के लिए महीने के अंतिम सप्ताह में मंदिर की ओर से बैठक भी आयोजित की जा रही है. मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि बैठक में श्रवणी महोत्सव में कांवरियों की सुविधा के सभी मुद्दों पर विचार किया जायेगा. हालांकि बैठक से पहले भी जरूरी काम निबटाये जो रहे हैं. मूर्तियों की स्थापना की तैयारी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस बार भी स्वयंसेवकों की टीम कांवरियों की सेवा के लिए मौजूद रहेगी.

आसान नहीं कांवरियों की राह
पिछले वर्ष श्रवणी महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर सरकारी व प्रशासनिक तौर पर किये गये वादे इस बार भी वादे ही रहेंगे. कांवरियों को पिछले वर्ष की तरह ही ठहरने व जलाभिषेक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. श्रवणी महोत्सव शुरू होने में अब सिर्फ एक महीना शेष है. लेकिन इस बार भी कांवरियों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. कांवरियों के ठहरने की मुख्य जगह डीएन हाई स्कूल में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि पिछले वर्ष उद्घाटन के मौके पर बिहार राज्य मेला प्राधिकार के अध्यक्ष रमई राम ने कांवरियों की सुविधा के लिए कई घोषणाएं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें