औरंगाबाद (ग्रामीण) : जम्होर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में कोचडिहरा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. इधर, कोचडिहरा निवासी सिराजुद्दीन अंसारी की पत्नी अनवरी खातून ने एसपी को आवेदन देकर अपने बेटे को बचाने की गुहार लगायी है.
एसपी को दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि गांव के ही सरफुद्दीन शेख, उसका भाई कमरूद्दीन शेख, बेटा गोल्डेन शेख व पत्नी ने उसके पुत्र सलाउद्दीन अंसारी को नजरबंद कर जम्होर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पता चला कि वे लोग अपनी अपाहिज लड़की के साथ जबरदस्ती शादी करवाना चाहते हैं.
लेकिन, उनका लड़का इस शादी के लिए तैयार नहीं है और तैयार है भी तो दूसरी लड़की से शादी करने की जो अपाहिज नहीं है. इन सभी लोगों ने सलाउद्दीन अंसारी को जम्होर थाने के हवाले कर कर दिया और अपाहिज लड़की के साथ दुष्कर्म करने का झूठा इलजाम लगा दिया. एसपी ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है.
करायी जा रही मेडिकल जांच
जम्होर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने कहा कि सलाउद्दीन अंसारी पर शादी का झांसा देकर अपाहिज लड़की के साथ यौन शोषण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित को हिरासत में लिया गया है, जबकि युवती को मेडिकल जांच कराया जा रहा है.