गिरिडीह : अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर की एक नवविवाहिता की जलने से मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि 18 जून की शाम को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में खीरू दास की पत्नी अंजु देवी(20 वर्ष) बुरी तरह जल गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही अंजु की मौत हो गयी.
घटना के बाद मृतका के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी टिपनारायण दास ने मृतका के पति खीरू दास और उसकी सास पर दहेज के लिए जला कर मार देने का आरोप लगाया है. टपनारायण का कहना है कि बीते 21 मई 2013 को अंजु की शादी खीरू के साथ हुई थी. शादी के समय 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी. इसके एवज में 20 हजार रुपये का भुगतान किया गया था.
30 हजार रुपये बकाया था, जिसकी मांग की जा रही थी और उसके लिए लगातार अंजु को प्रताड़ित किया जा रहा था. मंगलवार की देर शाम को अंजु के पति और सास ने अंजु को जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.