दुमका कोर्ट : शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के मामले में आरोपी युवक अमर महतो ने न्यायालय में बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी जमानत याचिका अदालत ने 10 मई को खारिज कर दिया था.
मसानजोर मंगलापोखर की प्रतिमा पाल (काल्पनिक नाम) ने पाकुड़िया-पाकुड़ निवासी अमर महतो के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि अमर अपने एक मित्र के साथ उसके गांव में आता था और शादी का प्रलोभन देकर चोरी-छिपे कहीं-कहीं ले जाकर उसका यौन शोषण करता था. जब उसे जानकारी हुई कि उसे छोड़कर जब वह किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है, तब उसने दुमका मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.