दुमका नगर : शहर के दुधानी बायपास रोड में नेशनल स्कूल के समीप बुधवार को 16 वर्षीय किशोरी छोटी कुमारी को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसके दोनों पैर कुचला गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुहल्ले के आक्रोशित लोगों ने बायपास रोड को जाम कर दिया और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की. जाम की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी रामकिशुन यादव दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. अनुरोध के बावजूद लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. बाद में घटनास्थल पर बीडीओ विजय कुमार सोनी पहुंचे और उन्होंने मुआवजे के तौर पर 10 हजार रूपये देने का आश्वासन दिया.
घायल बच्ची अपनी साईकिल से टय़ूशन से घर जा रही थी. इतने में अज्ञात ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. हादसे के बाद ट्रक का चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. मिली जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल से उसे बाहर रेफर कर दिया गया. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी माता अस्पताल में भर्ती है.