9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 महिला व एक पुरुष हिरासत में

अररिया : शहर के आजाद नगर वार्ड संख्या 19 में मीरा टॉकीज के समीप एक मकान पर कब्जा करने आये लोगों ने बुधवार को घर में घुस कर न केवल मारपीट की की, बल्कि अलमीरा, किवाड़ आदि तोड़ने लगे. मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस ने 14 महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया. […]

अररिया : शहर के आजाद नगर वार्ड संख्या 19 में मीरा टॉकीज के समीप एक मकान पर कब्जा करने आये लोगों ने बुधवार को घर में घुस कर न केवल मारपीट की की, बल्कि अलमीरा, किवाड़ आदि तोड़ने लगे. मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस ने 14 महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया.

जानकारी अनुसार मकान मालिक जहीर अहमद व गरिया चिकनी निवासी मो जावेद के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. जिस भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था. उस भूखंड पर पहले से जहीर अहमद का परिवार मकान बना कर रह रहा है. बुधवार को करीब तीन बजे दर्जनों महिला-पुरुष मो जावेद व उसकी पत्नी रहमती खातून के नेतृत्व में घर के अंदर प्रवेश कर मारपीट करने के साथ सामान फेंकने लगे.

इस पर घर में रह रहे लोगों प्रतिरोध किया. इसके बाद सभी बच्चों को धक्का देकर, गाली-गलौज करते हुए भगाने लगे. घरवालों ने नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा को इसकी सूचना दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्गावाहिनी की महिला पुलिस साधना कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी, कुमारी पूनम व जिला महिला पुलिस अंशु कुमारी, नमिता कुमारी, एसआइ अरविंद कुमार व टाइगर मोबाइल के नवीन, संजय, राणा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

मौके पर से 14 महिला व एक पुरुष को कब्जे में लेकर थाना लाया गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें