लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने अजय उद्यान के पास से तेजू लोहरा पिता सोहराई लोहरा ग्राम ककरगढ कुडू व मोजिबुल अंसारी पिता मोकिम अंसारी को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक देशी पिस्तौल एवं 8 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इसके अलावा चार वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पिछले दिनों कुडू से चोरी की गयी दो मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है. पुलिस ने शहरी क्षेत्र एवं सेन्हा थाना
क्षेत्र से चोरी हुई दो ट्रकों को भी बरामद किया है.
एसपी सुनील भाष्कर ने बताया कि तेजू व मोजिबुल रांची के व्यवसायी से ढ़ाई लाख रुपये लूटने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मोजिबुल ने बताया कि रांची का कोई व्यापारी लोहरदगा से ढ़ाई लाख रुपये ले जाने वाला था.उसे लूटना था लेकिन बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. मोजिबुल कुडू थाना कांड संख्या 101/11 धारा 412, 420, 67, 408, 471 में जेल जा चुका है.
वाहन चोरों के गिरोह का परदाफाश : लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र से तीन मोटर साइकिल चोरी हुई थी. उसमें से दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया तथा वाहन चोर के गिरोह का परदाफाश किया है.
पकड़े गये लोगों में राजकिशोर सिंह उर्फ राजू सिंह पिता स्व. रामसेवक सिंह, देवकुली थाना इचाक हजारीबाग, विजय कुमार साहू पिता अमुल साहू ग्राम कुजरी चंदवा लातेहार, करण सिंह पिता पारस नाथ सिंह ग्राम मतकोमा टोला, बारीबांध थाना बालूमाथ जिला लातेहार, सुरेंद्र साहू पिता घाना साहू चंदवा लातेहार शामिल हैं . इनके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गयी है, जिनमें दो कुडू से चोरी हुई थी.
छापामारी दल में ये थे शामिल : एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए छापामारी दल बनाया गया था, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक गंगा राम बानरा, सअनि समीम अहमद के अलावे संदीप कुमार सिंह, बुधुवा उरांव, जेम्स नीतीन टोप्पो, महेंद्र तिवारी, बालेश्वर प्रसाद, विपिन उरांव शामिल थे.
पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. मौके पर एसडीपीओ प्रभारत रंजन बरवार, कुडू थाना प्रभारी पतरस नाग, गंगा राम बानरा, सेन्हा थाना प्रभारी अंजनी कुमार, लोहरदगा थाना प्रभारी बीके सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर एनएम सिन्हा भी मौजूद थे.