* उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक ने छात्र को पीटा
* वर्ग कक्ष में अनुपस्थित रहने पर की बेरहमी से पिटाई
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजडीह में शिक्षक की पिटाई से बेहोश छात्र को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. बुधवार की सुबह करीब 09:30 बजे की इस घटना के बाद परिजनों ने विद्यालय में ही जम कर अपना विरोध जताया.
शेखपुरा के एक निजी अस्पताल में छात्र का उपचार करा रहे पीड़िता के दादा राजेंद्र मिश्र एवं पिता गोपाल मिश्र ने बताया कि मंगलवार को अपने वर्ग कक्ष में अनुपस्थित रहने के कारण पांचवीं कक्षा की उनकी पुत्री पुष्पा कुमारी को शिक्षक मनोज कुमार ने बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक ने छात्र का बाल पकड़ कर उसे पीठ पर मुक्के से पिटाई की, जिसके कारण पहले तो छात्र उलटी करने लगी. इसके बाद बेहोश हो गयी. पीड़ित अभिभावकों ने बताया कि जब छात्र को होश नहीं आया तब उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक द्वारा अक्सर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की जाती है. घटना की सूचना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला शर्मा ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. जांच के बाद अगर घटना सत्य पायी गय तो उक्त शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल चिकित्सक मृगेंद्र प्रसाद ने छात्र की स्थिति को सामान्य बताया है.