* डिहरी से पटना आ रही थी यात्री से भरी बस
* ट्रैक्टर में पीछे से ठोकर
आरा : आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर तेतरिया मोड़ के समीप बस एवं ट्रैक्टर की टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद स्टेट हाइवे पर घंटों अफरातफरी मची रही. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार आरा-सासाराम मुख्य पथ पर तेतरिया मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम यात्रियों से खचाखच भरी बस एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
इस घटना के बाद घंटों अफरातफरी का माहौल रहा और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस प्रशासन के सहयोग से जाम को हटाया गया. मालूम हो कि बस डिहरी से पटना आ रही थी कि तेतरिया मोड़ के समीप खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. इससे यह घटना घटी. घायलों में संतोष सिंह, पवन कुमार, निर्मल कुमार, सुनीता देवी सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया.