मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना अंतर्गत अतरार गांव के समीप आज बागमती नदी मे एक नाव के डूब जाने से उसपर सवार दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो अन्य महिला अभी भी लापता बतायी जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतरार गांव के समीप आज बागमती नदी में एक नाव के डूब जाने से उसपर सवार दो महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो अन्य महिला अभी भी लापता है. उक्त नौका पर सवार नौ अन्य लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. लापता महिलाओं की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है.