जैनामोड़: उपायुक्त के निर्देशानुसार 2012 में फर्जी ढंग से बहाल जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के छह अलग-अलग स्कूल में सेवारत सात पारा शिक्षकों की संविदा रद्द व सेवा समाप्त कर दी गयी है. साथ ही फर्जीवाड़ा के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया. यह कार्रवाई मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुई प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में हुई.
अध्यक्षता बीडीओ सत्यवीर रजक ने की. बैठक में प्रखंड में विभिन्न स्कूलों की शैक्षणिक स्थितियों समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई़ बैठक में सीओ कमलाकांत गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुनील मंडल, विधायक प्रतिनिधि सुजीत दास, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मृंत्युजय कुमार, बीइइओ रामप्रसाद महतो आदि उपस्थित थ़े.
इनकी हुई सेवा समाप्त : पूनम कुमारी साव (नवप्रावि चिराटांड़), नूतन कुमारी व राजेंद्र कुमार दास (नव प्रावि डुंगरीगोड़ा), नेहरू महतो (नव प्रावि गड़गड़कोचा), शंकर सिंह (उत्क्रमित मवि हरदी-हरीडीह), फरीद अंसारी (उत्क्रमित मवि भस्की) व विगन घांसी (नव प्रावि पुरनापानी).