22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कराने के दौरान इस्लामपुर में झड़प

मुजफ्फरपुर: शहर बंद कराने के दौरान इस्लामपुर रोड में तनाव उत्पन्न हो गया. बंद समर्थकों से स्थानीय दुकानदारों से बहस हो गयी. इस दौरान दोनों पक्ष के मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की जख्मी होने की सूचना है. हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. नगर विधायक सुरेश शर्मा […]

मुजफ्फरपुर: शहर बंद कराने के दौरान इस्लामपुर रोड में तनाव उत्पन्न हो गया. बंद समर्थकों से स्थानीय दुकानदारों से बहस हो गयी. इस दौरान दोनों पक्ष के मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की जख्मी होने की सूचना है.

हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पायी है. नगर विधायक सुरेश शर्मा व प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राजेश वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों बंद समर्थक बाइक से शहर में घूम-घूम कर बिहार बंद के समर्थन में दुकानों को बंद करा रहे थे. 12.30 बजे के करीब बंद समर्थकों का जत्था इस्लामपुर रोड पहुंचा.

इस दौरान दुकानदारों व बंद समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. इस्लामपुर रोड में झड़प की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, बेला थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, बरियारपुर ओपी प्रभारी मो अरमान अशरफ, दारोगा मनोरंजन कुमार के साथ मौके पर पहुंच गये. तनाव की स्थिति को देख काजी मोहम्मदपुर सहित काफी संख्या में पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार भी इस्लामपुर रोड पहुंच गये. नगर डीएसपी व एसडीओ पूर्वी इस्मालपुर रोड में पैदल मार्च कर दुकानदारों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

थोड़ी ही देर बाद एसएसपी सौरभ कुमार व एएसपी मुख्यालय राशिद जमां भी इस्लामपुर रोड, बैंक रोड, सरैयागंज टावर, तिलक मैदान रोड सहित पूरे शहर का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया. पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी भी दुकानदारों से मिल कर पूरे स्थिति का जायजा लिया. वही धर्मशाला रोड व तिलक मैदान रोड में भी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. झड़प की आशंका को देख देर शाम तक पुलिस को तैनात कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें