भागलपुर: संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीआरडीए भवन के प्रथम तल पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसके लिए तीनों पालियों के लिए तीन ग्रुप में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जिला राजस्व शाखा के वरीय उपसमाहर्ता शशि शंकर को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है, जो विभिन्न स्थानों से बाढ़ आपदा से संबंधित सूचनाओं की समीक्षा करेंगे एवं जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग, पटना को भेजेंगे. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष राज्य नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहेगा.
अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक को आपदा प्रबंधन का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. आवश्यकतानुसार इनसे भी (मोबाइल नंबर 9835055734) पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर के बाद जिला नियंत्रण कक्ष स्वत: समाप्त हो जायेगा.