सिलीगुड़ी: आपके किचेन को और बेहतरीन बनाने के लिए बिग बाजार ने किचेन फेस्टिवल का आयोजन करने की घोषणा की है.
इस महीने के फेस्टिवल में किचेन के समग्र उत्पाद सस्ते व उचित ऑफर पर ग्राहकों को मिल सकेगा. बिग बाजार के सीइओ सदाशिव नायक ने बताया कि बिग बाजार हमेशा ही अपने ग्राहकों का हित देखती है.
इस बार ग्राहकों के लिए किचेन उत्पाद मुहैया कराया जा रहा है. जो किफायदी दर पर उन्हें उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि लोग बेडरूम या लिविंग रूम की तरह किचेन को भी आधुनिक बनाना चाहते हैं. ग्राहकों की उम्मीदों की यह फेस्टिवल पूरा करेगा. हर तरह के उत्पाद ही यहां किफायदी दर पर उपलब्ध होगा. किचेन को सजाने का यह बेहतरीन मौका बिग बाजार ने दिया है.