* पुलिस का दावा, जल्द होगा आर्म्स का धंधा करने वाले गिरोह का खुलासा
नरकटियागंज: देसी कट्टा व मैगजीन के साथ शिकारपुर पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में धूमनगर चांदपुर निवासी जुल्फिकार अली और चमुआ गांव निवासी मोटर यादव शामिल है. जुल्फिकार अली के घर से पुलिस ने दो देसी मैगजीन और मोटर यादव के घर से देसी कट्टा बरामद किया. मोटर यादव टेंपो चालक हैं, जबकि जुल्फिकार अली रामाकांत गैस एजेंसी में काम करता था. पुलिस का मानना है कि दोनों युवक आर्म्स के सप्लायर हैं. पुलिस को दिये बयान में जुल्फिकार ने बताया कि उसका गांव में ही एक व्यक्ति के साथ भूमि विवाद चल रहा है.
उसकी लाइसेंसी बंदूक थाने में जमा है. उसने आत्मरक्षा के लिए इसे अपने पास रखा था. एक साल पूर्व उसने कट्टा जितेंद्र साह को दिया था.
* मिली थी गुप्त सूचना
शिकारपुर थानाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि आर्म्स के धंधे में लगे कुछ लोग धूमनगर चांदपुर गांव में आने वाले हैं. एसआइ अशोक कुमार और ओम प्रकाश ने सूचना के आधार पर रात के लगभग दो बजे धूमनगर चांदपुर गांव पहुंचे. पुलिस ने छापेमारी कर जुल्फिकार के घर का दरवाजा खुलवाया और प्वाइंट टू टू के दो खाली मैगजीन के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चमुआ गांव स्थित मोटर यादव के घर से देसी कट्टा बरामद करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया. जुल्फिकार के अनुसार देसी कट्टा उसने जितेंद्र साह को दी थी और जितेंद्र साह ने उसे मोटर यादव को दिया था.
* पुलिस का दावा
दूसरी ओर शिकारपुर पुलिस का दावा है कि दोनों युवक आर्म्स के सप्लायर हैं. ये लोग देसी कट्टा व मैगजीन की सप्लाइ करते हैं. इस धंधे में कई अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस उनके पहचान में जुटी है. जल्द ही आर्म्स का धंधा करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया जायेगा.