7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशबू व ललिता राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में

साहिबगंज : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. मेहनत व लगन से किया गया काम हमेशा रंग लाता है. ऐसा ही कुछ किया है साहिबगंज की खुशबू व ललिता ने. कुश्ती खिलाड़ी ललीता उरांव व खुशबू कुमारी का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है. दोनों खिलाड़ी भारतीय कुश्ती संघ की ओर से 26 से 29 […]

साहिबगंज : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. मेहनत व लगन से किया गया काम हमेशा रंग लाता है. ऐसा ही कुछ किया है साहिबगंज की खुशबू व ललिता ने. कुश्ती खिलाड़ी ललीता उरांव व खुशबू कुमारी का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है.

दोनों खिलाड़ी भारतीय कुश्ती संघ की ओर से 26 से 29 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी शहर में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. वे डे बोर्डिग प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु हैं. खुशबू कुमारी के पिता रिक्शा चालक हैं जबकि ललिता के पिता क्रसर में मजदूरी करते हैं. दोनों खिलाड़ी इतने गरीब हैं.

प्रशिक्षक मो बेलाल के कुशल प्रशिक्षण के बाद वे पिछले वर्ष धनबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत इस प्रतियोगिता के लिए अर्हता हासिल की. इस संबंध में प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी सह जिला कुश्ती संघ के सचिव योगेश प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं.

पिछले वर्ष ललिता को 36 हजार रुपये की राशि सरकार की ओर से मदद दी गयी थी. दोनों खिलाड़ियों को आने-जाने आदि खर्च संघ स्वयं वहन करेगी. जिला कुश्ती संघ के संरक्षक राजेश यादव, आसकरण गोप, कल्याण श्रीवास्तव, शंभू यादव, ब्रrानंद शर्मा, विनोद साह सहित जिलेवासियों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें