* बिदुपुर में 23 को होगा श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन
हाजीपुर/बिदुपुर : स्थानीय रामभद्र स्थित दुर्गा स्थान में महा अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञ एक दिवसीय 24 घंटो का होगा. मंगलवार की सुबह रामभद्र ,चकवारा, रामचौड़ा आदि जगहों के श्रद्धालुओं ने कौनहारा घाट से कलश लेकर शहर का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल दुर्गा स्थान रामभद्र पहुंचे. कलशयात्रा में लगभग चार सौ पुरुष-महिला श्रद्धालु शामिल थे.
कलशयात्रा का नेतृत्व सुरेश सिंह कर रहे थे. यज्ञ कार्यक्रम में चुन्ना , अरुण पासवान ,दिनेश कुमार, जीवन पासवान आदि का सराहनीय योगदान है. बिदुपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय खरीका ग्राम में होने वाले नौ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन अनंत विभूति आदित्य नारायणा चार्य दुधियाजी महाराज द्वारा विष्णुसहस्र पाठ एवं रामचरित मानस पाठ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.
उन्होंने प्रवचन के दौरान जलयात्रा प्रवचन, पंचांग पूजन, लक्ष्मी पूजन ,मंडप प्रवेश पूजन, हवन प्रवचन, मंडप परिक्रमा आदि के बारे में भी महिलाओं को विशेष रूप से बताया. उन्होंने कहा कि महिलाएं ही घर की लक्ष्मी ,देवी ,सरस्वती एवं माता होती हैं. इसलिए इनके तिरस्कार करने वालों को नरक में स्थान मिलता है.
यज्ञ समिति के सदस्य मिथिलेश सिंह, मुन्ना सिंह,मंटू सिंह,गौड़ी शंकर सिंह आदि ने बताया कि 101 कलश के साथ देवी-देवताओं एवं गणोश का पूजन कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया एवं आगामी 23 जून को समापन किया जायेगा. यज्ञ में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत की जा रही है. यज्ञ स्थल पर दर्जनों भगवान की मूर्तियां स्थापित की गयी हैं. यज्ञ से चारों ओर भक्तिमय माहौल है. समिति सदस्यों ने बताया कि दूर- दराज से लोग यज्ञ में आ रहे हैं, इनके ठहरने एवं खाने-पीने हेतु यज्ञ समिति की ओर से विशेष प्रबंध किया गया है.