सिलाव (नालंदा) : नालंदा के दिनकर नगर में स्थित मानस भूमि विद्यालय के छात्रों के साथ सोमवार की शाम नशे में धुत एसटीएफ के जवानों ने मारपीट की. इससे आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस संबंध में नालंदा थाने में एसटीएफ के जवानों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्यालय की प्राचार्य अनिता सिन्हा ने बताया कि बिना वजह के छात्र शशांक शेखर, स्नेहिल शशांक, गुलशन कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, सौरभ कुमार को राइफल के कुंदे, लाठी, डंडे से पीटा गया. छात्रों ने बताया कि सोमवार की संध्या क्रिकेट खेल कर हमलोग अपने-अपने घर जा रहे थे.
इसी बीच नवनिर्मित नालंदा थाने में ठहरे एसटीएफ के जवान गाली-गलौज करने लगे, जब गाली देने का कारण पूछा तो जवानों ने राइफल के कुंदे, लोहे के रॉड, लाठी-डंडे से मारने लगे. हमलोग किसी तरह वहां से जान बचा कर भागे.
इस घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने कहा है कि सरकार एक ओर पुलिस और पब्लिक के बीच संवाद स्थापित करने की बात कहती है, वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के बच्चों पर पुलिस नशे में धुत होकर मारपीट करती है. उन्होंने इस घटना में संलिप्त एसटीएफ के जवानों को अविलंब बरखास्त करने की मांग की है.